नरेन्द्र मोदी 12 को धनबाद में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को धनबाद आएंगे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को बताया कि 12 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शक्ति चौक से राजगंज रोड की तरफ से होगा। किसान चौक से निरंकारी चौक की तरफ, रैली में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर, अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।