झारखंड के सिसई बूथ संख्या 36 पर हो रहा पुर्नमतदान, सुबह सात बजे से हो रही वोटिंग

City Post Live - Desk

झारखंड के सिसई बूथ संख्या 36 पर हो रहा पुर्नमतदान, सुबह सात बजे से हो रही वोटिंग

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड के सिसई में बूथ संख्या 36 पर आज पुर्नमतदान हो रहा है। दरअसल सात दिसम्बर को दूसरे चरण के तहत यहां वोटिंग हुई थी लेकिन वोटिंग के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी। पुलिस फायरिंग में दो लोगों को गोली भी लगी थी जिसमें एक की मौत हो गयी थी।

घटना के बाद इस बूथ पर मतदान को रद्द कर दिया गया था। सामान्य प्रेक्षक एबी इब्राहिम तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन द्वारा इस मतदान केंद्र में मतदान को स्थगित करते हुए पुनर्मतदान की सिफारिश की थी। आज दुबारा गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र स्थित उर्दू उत्क्रमित विद्यालय, बघनी बूथ संख्या 36 पर आज सोमवार को पुनर्मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज यहां सुबह सात बजे से ही वोटिंग हो रही है। इस बूथ पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

Share This Article