दरभंगा : रेप पीड़ित बच्ची की इलाज में लापरवाही से गुस्से में दिलमणी, बैठी धरने पर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में 5 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी. जिसके बाद उसे ईलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया. वहीँ आज बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा दरभंगा के DMCH परिसर में धरने पर बैठ गई. बताया जा रहा है कि दिलमणी देवी रेप पीड़ित के इलाज में लापरवाही से नाराज होकर धरने पर बैठ गई हैं. बता दें कि दिलमणी देवी दरभंगा में रेप पीड़ित बच्चे का हालचाल जानने गई थी.
बता दें बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार को हुई है. बता दें दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में घर के सामने खेल रही बच्ची को वहशी दरिंदे टैम्पू चालक ने अपने टेंपू से अगवा कर बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म का आरोप सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी टेम्पु चालक तेतर सहनी पर है. जिसे देर रात उसी दिन दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
इसी घटना के बाद दिलमणी मिश्रा बेहद गुस्से में थी. पीडिता को देखने के लिए जब अस्पताल पहुंची तो वहां चिकित्सीय व्यवस्था देख भड़क गई. यही नहीं वहीँ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गई.