10 दिसंबर से अतिक्रमण के खिलाफ पटना पुलिस फिर चलाएगी अभियान
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के प्रमुख नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिसंबर से फिर अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. बादशाही नाला समेत शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटाया जाना है. यह अभियान 14 दिसंबर तक चलाया जाएगा. डीएम ने बताया कि 13 दिसंबर को छोड़ शेष अन्य दिनों में अतिक्रमण हटाया जाएगा. मीठापुर, बेली रोड, रूपसपुर नहर एवं हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक सड़क के किनारे एवं बादशाही नाला सहित शहर के प्रमुख नालों से अतिक्रमण हटेगा. जहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा वैसे इलाकों में थाना प्रभारी नियमित रूप से पेट्रोलिंग करेंगे ताकि फिर अतिक्रमण नहीं हो सके. ऐसा होता है तो थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. इस अभियान में हड़ताली मोड़ से बोरिंग कैनाल रोड तक सड़क किनारे किये गये अवैध पार्किंग एवं अतक्रिमण को हटाया जायेगा.
इसके अलावा सैदपुर नाला से शनिचरा स्थान पुल तक, योगीपुर सम्प हाउस से बाईपास होते हुए पहाड़ी तक, नन्दलाल छपरा से मीठापुर बाईपास किनारे तक अवस्थित नाला, बाकरगंज नाला, एयरपोर्ट से राजधानी वाटिका होते हुए अशोक राजपथ सरपेंटाइन या मंदिरी नाला, कुर्जी नाला दीघा आशियाना पथ तक, आनन्दपुरी नाला, पटेल नगर नाला, आशोपुर पुलिया से लेखानगर होते हुए आनन्द बाजार पुल तक, खगौल दानापुर रोड आर0पी0एस0 मोड़ से कोथवा गांव तक, आनन्द बाजार से पूरब हाथीखाना मोड़ तक किये गये अतक्रिमण को हटाया जायेगा.