झारखंड विधानसभा : वोटिंग के दौरान हंगामा और फायरिंग, एक युवक की मौत

City Post Live - Desk

झारखंड विधानसभा : वोटिंग के दौरान हंगामा और फायरिंग, एक युवक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. लेकिन इस वोटिंग के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है. गुमला के सिसई में बूथ संख्याा 36 पर वोटरों के पथराव के बाद पुलिस फायरिंग हुई है. जानकारी के अनुसार पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद मतदानकर्मी मौके से भाग खड़े हुए हैं. वोटरों का आरोप है कि उन्‍हें वोट देने से जबरन रोका गया, जिसके बाद लोगों ने यहां पथराव शुरू कर दिया. गुमला के एसपी ने बताया कि सिसई के बूथ नंबर 36 पर मतदान बाधित होने की खबर मिली है.

यहां वोटरों की ओर से मतदान केंद्र पर पथराव किया गया है. मतदाताओं का आरोप है कि उन्‍हें वोट देने से जबरन रोका गया, जिसके बाद लोगों ने यहां पथराव शुरू कर दिया. इधर, चुनाव आयोग ने फायरिंग की इस घटना पर संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी फायरिंग वाले मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं. ग्रामीणों द्वारा पत्रकार पर भी हमला हुआ है. आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. CRPF बटालियन गांव में पहुंच गयी है.

पुलिस के मुताबिक मतदान कर्मी खुद को बचाने के लिए बूथ से भागकर एक कमरे में बंद हो गए इधर, चुनाव आयोग ने फायरिंग की इस घटना पर संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस मामले में डीसी से रिपोर्ट तलब की है. मुख्या निर्वाचन अधिकारी ने डीसी और एसपी को वहां अविलंब जाकर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. गुमला के मतदान केंद्र संख्या 36 पर हुई गोलीबारी में घायल मोहम्मद तबरेज को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया है. वहीं घायल थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Share This Article