मुख्य सचिव ने की अपील, सबसे पहले वोट दें फिर कोई अन्य काम करें
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्य सचिव डीके तिवारी ने झारखण्ड में सात दिसम्बर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सात जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे शनिवार को अपनी दिनचर्या की शुरुआत में सबसे पहले वोट करें, फिर कोई अन्य कार्य करें। तिवारी ने कहा कि शनिवार को दूसरे चरण के लिए 48,25,038 मतदाता है, आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य सचिव ने मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र की सबसे अहम कड़ी है वोट। वोट देकर निर्वाचन प्रक्रिया में आप अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें।