बक्सर की तरह ही समस्तीपुर में महिला की हत्या कर शव को जलाया, नहीं हुई अबतक पहचान
सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा में मंगलवार को हैदराबाद की ही तरह घटना सामने आई थी. यहां सुनसान इलाकेवाले खेत में युवती की अधजली लाश मिली थी. उसके शरीर के ऊपर का पूरा हिस्सा जला हुआ था. उसके सिर में गोली भी मारी गई थी. शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम दुष्कर्म की आशंका जता चुकी है. लेकिन, पुष्टि के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. इस मामले का खुलासा अभीतक नहीं हुआ है, इस बीच एक और ऐसी ही घटना सामने आई है. ये घटना समस्तीपुर की है जहां पेट्रोल छिड़क एक और महिला को जिन्दा जला दिया गया है.
घटना के विषय में बताया जाता है कि ये भी मामला बक्सर जैसा ही है. वहां भी ग्रामीणों ने देर रात दो-तीन मोटरसाइकिल सवार को जाते देखा था तो समस्तीपुर के ग्रामीणों ने भी ऐसी ही बातें कहीं. दोनों घटनाओं में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. हालांकि, पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी. बक्सर में तो गांव वालों को लगा कि कोई अलाव जला रहा है. यहां भी ग्रामीणों को कुछ ऐसा ही लगा. दोनों घटनाओं में शव इस तरह जलाया गया है कि पहचान मुश्किल है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने दो घंटे तक आसपास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरी ओर वहां मौजूद लोग कई तरह की बातें कह रहे थे. कोई कह रहा था कि मंगलवार रात एक-डेढ़ बजे चौर में दो-तीन मोटरसाइकिलों को जाते देखा था. आशंका है कि दूसरी जगह से अपहरण या हत्या कर महिला को यहां लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति देखकर लगता है कि हत्या अन्यत्र करने के बाद यहां लाकर पेट्रोल या केरोसिन डालकर जलाया गया.