राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ, अब घुसपैठियों को भगाने की तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: झारखण्ड के रामगढ़ विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के समर्थन में चुनावी रैली को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने विकास को एजेंडा बनाया है। बाकी सभी पार्टियां लूट खसोट करती रहती है। कांग्रेस के द्वारा भारत को अनुच्छेद 370 रूपी कैंसर की बीमारी दी गई थी। इस बीमारी को नरेंद्र मोदी की सरकार ने ठीक किया है। नरेंद्र मोदी को यह ताकत जनता ने दी है। झारखंड में पिछले 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने इतना विकास किया है कि यह प्रदेश 50 साल आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोर्ट में लगातार सुनवाई करा कर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया। अब देश से घुसपैठियों को भगाने की तैयारी है। पूरे देश में एनआरसी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुल्मी के मैदान में जो जनसैलाब उमड़ा है, यह देखकर मैं अभी ही कुंटू बाबू को जीत की अग्रिम बधाई दे रहा हूं। यहां एक तरफ ऐसी पार्टियां चुनाव लड़ रही है, जिनका एजेंडा सिर्फ लूटना है। लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में शांतिपूर्ण रही रघुवर दास की सरकार भी है। इस सरकार को दोबारा मौका जनता देगी। यही सरकार है जो किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों का ध्यान रखती है। 12 दिसंबर को रामगढ़ विधानसभा में मतदान होना है। उस दिन कमल का बटन इतना दबाए कि विरोधियों का बीपी बढ़ जाए।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में कुछ ताकतें ऐसी हैं जो दिल्ली में भाजपा सरकार को कमजोर करना चाहती हैं और झारखंड में भाजपा को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं, लेकिन रघुवर दास की इमानदारी के पांच साल ने यह साबित किया है कि यहां भ्रष्टाचारियों की दाल नहीं गली है। उन्होंने कहा कि देश परिवर्तन के पथ पर चल चुका है। झारखंड में 65 पार का नारा है। जनता इसे फलीभूत करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि मैं केंद्र से एक रुपया भेजता हूं तो वह गांव के लाभुकों को 15 पैसे ही मिलते हैं । लेकिन अब भाजपा की सरकार ने एक लाख भी सिर्फ और सिर्फ लाभुकों के खाते में भेजने का काम किया है।
अमेरिका में मोदी के नारे से ट्रंप भी हो जाते हैं कंफ्यूज
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी कई देशों में जाते हैं तो वहां के राष्ट्राध्यक्ष उनके बगल में खड़े होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी अमेरिका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ होते हैं तो वहां भी मोदी मोदी के नारे लगते हैं। मोदी जी के पक्ष में नारे सुनकर ट्रंप भी कंफ्यूज हो जाते हैं। वे यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि वह अमेरिका में है या भारत में।
Comments are closed.