नहीं रहे जिले में संघ परिवार के अभिभावक शंकर बाबू

City Post Live
नहीं रहे जिले में संघ परिवार के अभिभावक शंकर बाबू 
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: महेशपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व  भारतीय जनसंघ पार्टी की नींव रखने वाले व संघ परिवार के अभिभावक शंकर बाबू नहीं रहे। 95 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ। शंकर बाबू के निधन की खबर पाते ही महेशपुर ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले के न सिर्फ संघ परिवार के बल्कि दूसरे दलों व सांप्रदाय के लोग भी उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े।वे वर्ष 1935 में संघ के स्वयंसेवक बने और अंत तक जुड़े रहे। मूलतः बिहार के शेखपुरा के निवासी शंकर बाबू वर्षों पूर्व व्यवसाय के सिलसिले में महेशपुर आए और यहीं के होकर रह गए। उन्होंने इस इलाके में संघ के अलावा संघ परिवार के अन्य सभी संगठनों को विस्तार दिया। वे जिले में संचालित  वनवासी कल्याण केन्द्र,तालवा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। संघ के जिला संघचालक अजय कुमार दत्ता ने कहा कि हमने आज अपना अभिभावक खो दिया। उन्होंने संघ कार्य के अलावा इस पिछड़े जिले में संघ परिवार के सभी संगठनों का संरक्षण व संवर्धन किया।जब भी जो दायित्व मिला ईश्वरीय कार्य समझ कर उसका ईमानदारी से निर्वाह किया।वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी राय,जिप अध्यक्ष बाबूधन मुरमू, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी सुरेन्द्र भगत,फूलबाबू कोड़ा,सुखेन घोष आदि मौजूद थे। मौके पर सबों ने उनके पुत्र अमित कुमार अग्रवाल से मिलकर संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
Share This Article