भाजपा सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया: बीडी राम
भाजपा सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया: बीडी राम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद बीडी राम ने कहा कि अपना घर हो ये हर गरीब का सपना होता है और इस सपने को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। लोगों को आवास देने का काम किया गया। राम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया। इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक चार लाख 68 हज़ार से ज्यादा आवास दिए गए हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों में अबतक एक लाख से अधिक आवास उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत 19 हज़ार आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमे आठ हजार से अधिक आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जो पिछले 14 वर्षों में नहीं हुए वो इन पांच वर्षों में भाजपा की रघुवर सरकार ने कर दिखाया है। बीडी राम ने कहा कि भाजपा ने सबका-साथ सबका-विश्वास के मूलमंत्र के साथ काम किया है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है। विगत 14 वर्षों में गैर भाजपाई सरकारों ने केवल झूठ की राजनीति की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आने वाले पांच वर्षों का भी खाका तैयार कर लिया है।