रघुवर सरकार ने पिछले 5 साल में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी कार्य किए : आदित्य साहू

City Post Live
रघुवर सरकार ने पिछले 5 साल में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी कार्य किए : आदित्य साहू
 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड भाजपा उपाध्यक्ष प्रो. आदित्य साहू ने कहा है कि रघुवर सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी जिससे लोगों को परेशानी होती थी। खासकर महिलाओं को पानी के लिए दो-दो किलोमीटर जाना पड़ता था, जिसे भाजपा की रघुवर सरकार ने खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले महज 12 प्रतिशत आबादी तक पेयजल की सुविधा पहुंची थी, जिसे रघुवर सरकार ने बढ़ाकर 34.77 फीसदी तक पहुंचाया। प्रो. साहू ने कहा कि अभी राज्य में 42 जलापूर्ति परियोजना पर कार्य चल रहा है इसके पूरा होने के बाद 6 लाख 35 हजार 157 घरों तक जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 14 साल तक सिर्फ 38 लाख घरों तक बिजली पहुंच पाई थी लेकिन भाजपा सरकार ने महज पांच सालों में 30 लाख घरों तक रोशनी पहुंचाने का काम किया। गरीबों को अपना घर का सपना भी पूरा करने के प्रति राज्य सरकार कृतसंकल्प है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को भी रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। गांव की हर पंचायत में 22 मिट्टी के डॉक्टर बनाए गई। इन पंचायतों में स्थापित की गई प्रयोगशालाओं में आकर लोग अपनी मिट्टी की जांच करवा रहे हैं। इससे किसानों को मिट्टी की उर्वरा को बढ़ाने में मदद मिल रही है। गांव की महिलाओं को रानी मिस्त्री बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसका लाभ यह हुआ कि महज 20 दिनों में राज्य में एक लाख 70 हजार शौचालय का निर्माण किया गया, जो पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।
Share This Article