पटना सिटी के कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल से टकराया यात्री जहाज, मची भगदड़
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में उस समय अफरातफरी मच गई, जब सैलानियों का जहाज गंगा नदी में पीपा पुल से टकरा गया. घटना पटना सिटी के निकट कच्ची दरगाह के निकट घटी है. इस घटना के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए पुल के दोनों छोर की ओर भागना शुरू कर दिए. वहीँ 5 लोगों ने गंगा नदी में अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. जिसके बाद वे अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न बाद सैलानियों का जहाज भ्रमण को जा रहा था. इसी बीच, वह कच्ची दरगाह पीपा पुल से टकराया गया. बताया जाता है कि आवाज जोरों का हुआ. इससे जहाज पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. वे लोग दहशत में आ गए. लोग अपनी जान बचाने के लिए पुल के दोनों छोर की ओर भागना शुरू कर दिए. कई लोगों ने पानी में कूदकर आपनी जान बचाई.
इस हादसे में कई लोगों को चोटें आई है. वहीं पीपा पुल भी ध्वस्त हो गया है. इससे पुल पर से लोगों की आवाजाही ठप हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. प्रशासनिक अधिकारी समेत तैराकों का दल भी पहुंच गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. बता दें जहाज को वहाँ से निकालने के लिए एल एन टी की तीन मालवाहक जहाज आ रही है. फिलहाल पीपा पुल 3 खण्डों में टूट चुका है और दर्जनों गाड़ियां पीपा पुल पर फंसी हुई है.
पटना से बंदना की रिपोर्ट