सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर है नजर : एसपी

City Post Live

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर है नजर : एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: विधानसभा चुनाव में पुलिस प्रशासन लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती से कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ सभी थानाध्यक्षों को एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को असामाजिक तत्वों को चिह्नित करने का विशेष आदेश दिया है। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना क्षेत्रों के पंचायत व वार्ड स्तर पर असामाजिक तत्वों की पहचान करने का काम पुलिस द्वारा तेज कर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर एसपी नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है। दिन प्रतिदिन समाज में अराजकता फैलाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जब से सोशल मीडिया का दुरूपयोग बढ़ा है तब से इसके माध्यम से समाज में अशांति, अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है। वैसे लोगों के नामों की सूची भी तैयार की जा रही है।

Share This Article