लालू और तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप ने भी किया हमला-‘जनविरोधी सरकार को बदलेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी और लालू परिवार के लिए अच्छा दिन है। लालू राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं दूसरी तरफ लालू तेजस्वी न्यूज चैनल की बेवसाइट पर छपी एक खबर से गदगद हैं क्योंकि उस खबर में यह कहा गया है कि लालू जब रेलमंत्री थे तो रेलवे फायदे में थी। इस खबर के सहारे तेजस्वी ने बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला तो दूसरी तरफ लालू ने शायराना ट्वीट किया। लालू तेजस्वी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी हुंकार भरी है। लंबे वक्त के बाद तेजप्रताप यादव ने सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। तेजप्रताप यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि बिहार का युवा अब भरेगा हुंकार बदलेंगे बिहार को, बदलेंगे इस जनविरोधी सरकार को।
बिहार का युवा अब भरेगा हुँकार
बदलेंगे बिहार को, बदलेंगे इस जनविरोधी सरकार को। pic.twitter.com/PE4nv9aEpi
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) December 3, 2019
इस ट्वीट के साथ ही उन्होनें बैकग्राउंड में अपना शंखनाद करता हुआ फोटो भी चस्पां किया है जिसने पहले कभी खूब चर्चा बटोरी थी।अगर हाल के दिनों की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से लालू के दोनों लाल तेजस्वी और तेजप्रताप नदारद ही नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद से तो तेजस्वी कई महीनों तक बिहार में नजर भी नहीं आए वहीं तेजप्रताप भी इस दौरान राजनीति से दूर घरेलू विवाद में उलझे दिखे ।