नालंदा : पति की हैवानियत, गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी की गर्दन दबाकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के बिन्द थाना इलाके के मसियाडीह गांव में पति ने हैवानियत का परिचय देते हुए अपनी गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी की गर्दन दबाकर हत्या करने के बाद शव को पाइन में फेंक दिया. सुबह महिला और उसकी बेटी का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिवार वाले महिला के पति के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने जाँच में महिला और बच्ची के गले पर निशान और महिला के सिर में गहरे जख्म की पुष्टि की है, जिससे यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस मौके पर तफ्तीश कर रही है. मृतिका मिंटू देवी इसी गांव के सुरेंद्र यादव की पुत्री है जो पिछले तीन माह से अपने मायके में ही रहती थी. मौकाए वारदात का मुआयना करने के बाद सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि शनि यादव अपनी पत्नी मिंटू देवी को रूटीन चेकअप के लिए बिहार शरीफ डॉक्टर के पास आए थे.
देर शाम जब बेटी और दामाद नहीं लौट कर आए तो उसके पिता सुरेंदर यादव ने मोबाइल पर फोन करना शुरू किया. उस दौरान मोबाइल स्विच ऑफ मिला. उन्हें लगा कि दामाद उसे लेकर अपने गांव चले गए. प्रातः गांव वालों ने देखा की पाइन में मिंटू देवी और उसकी बेटी का शव पड़ा है. उन्होंने कहा कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतिका के पिता सुरेंद्र यादव ने अपने दामाद के ऊपर बेटी की हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सन्नी यादव की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 3 माह से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी, विवाद किस बात का था इसका खुलासा नहीं हो सका है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट