हैदराबाद गैंगरेप : दोषियों को सजा दिलाने के लिए एकजुट हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर लिखा…
सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर से देशभर के लोगों को झंकझोर कर रख दिया है. हैदराबाद की इस घटना पर पूरा देश एक साथ दोषियों की मौत की मांग कर रहा है. वहीं बॉलीवुड भी अब इस मामले में एकजुट होकर न्यायपालिका पर धीमी कार्रवाई का आरोप लगा रहा है, साथ ही जल्द से जल्द इन दोषियों लो सजा देने की मांग कर रहा है. बता दें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए ट्वीट किया था और लिखा था, ”मैं दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का समर्थन करता हूं. इसे रोकना होगा.” वहीं ऋषि कपूर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की है और इस फोटो में लिखा है, ”मनुष्य जीवित हैं, लेकिन मानवता के बारे में क्या है? एक और घटना, एक और निर्दोष, उसकी गलती क्या थी? संविधान ने सभी को समान अधिकार दिया, फिर ऐसा भेदभाव क्यों? इसने सभी को हिला कर रख दिया.” आप देख सकते हैं.
I support Capital punishment for rapists! This has to stop! pic.twitter.com/T7UiCiGnk6
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 30, 2019
ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने लिखा है, ”ज्योति सिंह के साथ रेप और उसकी हत्या करने वाले चार दोषियों को मृत्युदंड दिया गया था. अब सात साल हो गए हैं और वे अभी भी जीवित हैं. कितने गंभीर रूप से न्याय के पहिए धीमे चल रहे हैं. (फास्ट-ट्रैक..) इस मामले ने पूरे देश को हिला दिया है. यह दयनीय है.”
I think that any political party that can ensure the safety of women (not just pay lip service) will be hard to defeat electorally. For one, they’ll surely have half the electorate supporting them. Second, if their concern is genuine, their inherent values can’t be wrong.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 2, 2019
वहीं एक अलग ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, ”यह विडंबना है कि ये राक्षस जो अपने शिकार पर कोई दया नहीं दिखाते हैं, सुप्रीम कोर्ट के जरिए उनकी सजा सुनाने के बाद भी दया याचिका दायर करने की अनुमति है.” आपको पता हो इस मामले में बीते बुधवार रात ड्यूटी से लौट रही एक महिला डॉक्टर की स्कूटी रास्ते में पंक्चर हो गई थी और महिला डॉक्टर की मदद के बहाने उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसे जला दिया गया था.
Could not disagree with you more my brother. Mob justice is never the answer. We have a system in place that has required checks and balances. Our demand, as a people, should be that it function effectively. Justice delayed is justice denied. https://t.co/9u74q63EPM
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 1, 2019