नालंदा : विधायक बनने के लिए व्यवसायी के घर डाला था डाका, पूर्व वार्ड पार्षद समेत 4 गिरफ्तार

City Post Live - Desk

नालंदा : विधायक बनने के लिए व्यवसायी के घर डाला था डाका, पूर्व वार्ड पार्षद समेत 4 गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 24 अक्टूबर को नगर थाना इलाके के नईसराय मोहल्ले में व्यवसाई के घर हुए डकैती की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम के साथ पूर्व वार्ड पार्षद समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी रामप्रवेश ने बताया कि 24 अक्टूबर देर शाम व्यवसाई सौरभ किशोर के घर में हथियार के बल पर नगदी और जेवरात की लूट हुई थी. जिसके बाद वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा था, इसी बीच पूर्व वार्ड पार्षद मंटू केवट को गिरफ्तार किया गया.

जब उससे पूछताछ की गई तो उसने इस घटना में अपनी संलिप्तता बताते हुए नौ अन्य बादमाशों का नाम बताया. जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में छापेमारी कर तीन अन्य बदमाशों को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ में मंटू ने बताया कि विधायक के चुनाव लड़ने के लिए एक सफेदपोश के इशारे पर इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बादमाशों के पास से 42 हजार रुपए को बरामद किया है. जो व्यवसायी के घर से लुटे गए थे. उन्होंने बताया कि फरार अन्य बादमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Share This Article