PMCH से उपेन्द्र कुशवाहा की छुट्टी, अब दिल्ली एम्स में करायेगें ईलाज.
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का आमरण अनशन शनिवार को ही ख़त्म हो गया था.आज उन्हें PMCH से भी छुट्टी मिल गई. अब उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली एम्स में अपना ईलाज कराएंगे. गौरतलब है कि चार दिनों के आमरण अनशन के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा गंभीररूप से बीमार पड़ गए थे.उन्हें पीलिया की शिकायत भी हो गई थी.उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा सुधार वर्ना जीना बेकार संकल्प के साथ 26 नवंबर से आमरण अनशन पर थे. अनशन के चौथे दिन उनकी हालत बिगड़ने पर प्रशासन ने उन्हें पीएमसीएच में दाखिल करा दिया था.
कुशवाहा ने महागठबंधन के साथियों की सलाह पर शनिवार को पांचवें दिन अनशन तोड़ दिया था.उपेंद्र कुशवाहा ने अनशन स्थल से अस्पताल तक उनके स्वास्थ्य की देखभाल में लगे चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की देखभाल करने के लिए आभार जताया है.फिलहाल कुशवाहा तीन हफ्ते के लिए आराम .उन्होंने बताया कि कुशवाहा कल दिल्ली रवाना होंगे और डाक्टरों की सलाह के मुताबिक एम्स में अपनी जांच करवाएंगे.
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा की मांग राज्य सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था. लेकिन इस आमरण अनशन के बहाने एकबार फिर से बिहार में महागठबंधन की एकता दिखी थी. महागठबंधन के तमाम घटक दलों के नेता उपेन्द्र कुशवाहा के आमरण अनशन के मंच पर पहुंचे थे. तेजस्वी यादव तो आमरण अनशन के मंच पर नहीं पहुंचे लेकिन बीमार कुशवाहा को देखने PMCH जरुर पहुंचे थे.उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा से अनशन तोड़ने की अपील भी की थी और कहा था कि महागठबंधन एकजुट होकर नीतीश सरकार और मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करेगा.