महिलाओं ने खोला शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा, चप्पल, झाडू से की पिटाई

City Post Live

महिलाओं ने खोला शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा, चप्पल, झाडू से की पिटाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर में महिलाएं शराबियों के खिलाफ कमर कसकर मैदान में उतर गई हैं. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरपुर की महिलाओं ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है. रविवार को  मुजफ्फरपुर में अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर महिलाओं ने धावा बोल दिया.  महिलाओं ने झाड़ू, लाठी-डंडे चप्पल  शराब कारोबारियों की जमकर धुनाई कर दी.महिलाओं के गुस्‍से को देख शराब तस्‍करों ने दुम दबाकर भाग गए.

खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर के मनियारी गांव  के सुनसान खेत में शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. वहां से शराब पीकर आने वाले पुरुष घरों में परेशानी खड़ी कर रहे .इससे गांव की महिलाएं परेशान थीं. महिलाओं का कहना है कि पुलिस को इस बात की कई बार सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की .फिर क्या था महिलाओं ने खुद शराबियों और शराब के कारोबारियों को सबज सिखाने की ठान ली.महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाल और धावा बोल दिया.महिलाओं की इस कारवाई से शराब माफिया तो दहशत में आ ही गए हैं शराबी भी शराब पीकर अपने घर जाने से ही डरने लगे हैं

Share This Article