सिटीपोस्टलाईव:(मुस्कान )पटना के दीघा से आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन पर 6 लेन सड़क बनाने का रास्ता अब साफ़ हो गया है.उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिले.उन्होंने पटना के आर ब्लॉक-दीघा रेल लाइन की 71 एकड़ जमीन सड़क निर्माण के लिए बिहार सरकार को सौंपने का आग्रह किया. रेलमंत्री ने शीघ्र ही जमीन के हस्तांतरण की औपचारिकता पूरी करने का आश्वासन दिया.
आर ब्लॉक-दीघा रेललाइन पर 6 लेन सड़क बनाने का रास्ता साफ़ ,जल्द शुरू होगा काम.गौरतलब है कि इस 150 साल पुरानी रेल ट्रैक की छह किलोमीटर लम्बी और 30 मीटर चौड़ाई की जमीन का पुनर्मूल्यांकन करा कर बिहार सरकार रेलवे को 221 करोड़ रुपये देने पर सहमत हो गई है. इस 71 एकड़ जमीन का पहले रेलवे ने बाजार दर पर 896 करोड़ रुपये मूल्य तय किया था, मगर केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद इसके पुनर्मूल्यांकन के बिहार सरकार के प्रस्ताव को रेलवे ने स्वीकार कर लिया.अब इसकी कीमत मात्र 221 करोड़ रुपये तय किया गया है.
आर ब्लॉक-दीघा रेललाइन पर 6 लेन सड़क तो बन जायेगी लेकिन जमीन लंबाई में होने के कारण रेलवे इसका कोई व्यावसायिक उपयोग नहीं कर सकता है. छह किलोमीटर लंबी इस ट्रैक पर ट्रेन के परिचालन में रेलवे को प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये खर्च करना पड़ता हैं , जबकि प्रतिदिन मात्र 20 से 25 लोग सफर करते हैं और 60 हजार रुपये की सालाना आमदनी होती है.
दीघा आर ब्लाक रेल लाईन पर 6 लेन सड़क बनने से आर ब्लॉक से दीघा की दूरी अब केवल 3 रह जायेगी और महज तीन से पांच मिन्ट में लोग दीघा से आर-ब्लाक चौराहे तक पहुँच जायेगें.आर ब्लॉक, सरपेंटाइन रोड, बोरिंग कैनाल रोड, शिवपुरी, राजीव नगर आदि एक दर्जन मुहल्लों के वासियों को दीघा-आर ब्लॉक आने-जाने में सहूलियत होगी. बेली रोड़ पर यातायात का दबाव कम होगा। पटना को एक नई सड़क उपलब्ध हो जाएगी.
यह भी पढ़े :दीघा से आर-ब्लाक के बीच 6 लेन की सड़क