तमिलनाडु में स्टालिन के रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे प्रशांत किशोर, जनवरी से शुरू करेंगे काम

City Post Live - Desk

तमिलनाडु में स्टालिन के रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे प्रशांत किशोर, जनवरी से शुरू करेंगे काम

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की पहचान एक कुशल चुनावी रणनीतिकार के रूप में है। फिलहाल वे पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे हैं। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सीएम बनने का श्रेय भी उन्हीं को दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पीके ने हीं उद्धव ठाकरे को सलाह दी थी कि सीएम शिवसेना का होना चाहिए। पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप किया है। इन सफलताओं की वजह से दूसरे राजनीतिक दल भी प्रशांत किशोर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं। खबर है कि पीके अब तमिलनाडु का रूख करेंगे और डीएमके सुप्रीमो स्टालिन के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे।

प्रशांत किशोर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में डीएमके की जीत के लिए जनवरी 2020 के बाद काम में जुट जाएंगे।बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी के लिए राजनीतिक रणनीति बनाने में व्‍यस्‍त प्रशांत किशोर की कंपनी ‘आई पैक’ अब तमिलनाडु में डीएमके सुप्रीमो एमके स्‍टालिन के पक्ष में काम करने जा रही है। इस बाबत प्रशांत किशोर व एमके स्टालिन के बीच बातचीत हो चुकी है। तमिलनाडु में जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद साल 2021 में पहला विधानसभा चुनाव 2021 में होने जा रहा है।

इस चुनाव में ऑल इंडिया द्रविड मुनेत्र कड़गम और डीएमके की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी है। फिल्‍म स्‍टार कमल हासन और रजनीकांत भी चुनाव मैदान में नजर आएंगे। रजनीकांत ने तो अपनी अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। कमल हासन की पार्टी एमएनएम भी पीछे नहीं दिख रही। जरूरत पड़ी तो कमल हासन व रजनीकांत हाथ भी मिला सकते हैं। तमिलनाडु की इस कड़ी राजनीतिक लड़ाई में डीएमके की तरफ से प्रशांत किशोर की एंट्री को बड़ी घटना माना जा रहा है।

Share This Article