मिस्र, तुर्की, हॉलैंड व दूसरें देशों से प्याज मंगाने की कोशिश में सरकार, कम हो सकता है भाव

City Post Live - Desk

मिस्र, तुर्की, हॉलैंड व दूसरें देशों से प्याज मंगाने की कोशिश में सरकार, कम हो सकता है भाव

सिटी पोस्ट लाइव : देश में प्याज के दाम आसमान को छू रही है. लोगों को प्याज काटने से ज्यादा खरीदने में तकलीफ हो रही है. आलम ये है कि अब तो लोग प्याज का इस्तेमाल बस जरुरत भर ही कर रहे हैं. मंडियों में प्याज की कीमत की बात करें तो 80 से 120 रूपये किलो भाव पहुँच चुका है. हालांकि प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने कमर कस ली है. बढ़ती कीमतों को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में कमी आ सकती है. 

खबरों के अनुसार सरकार कीमतों को कम करने के लिए एमएमीसी को 300 करोड़ रुपए देने जा रही है. इस पैसे से सरकारी कंपनी एमएमटीसी विदेशों से प्याज खरीदेगी. इसके पहले एक बार बैठक हो चुकी है. आपको बता दें प्याज की करीब 50 फीसदी फसल बर्बाद हो गई है. प्याज की कीमतों में इजाफा होने के बाद रेस्त्रां मालिकों के लिए बिजनेस चलाना मुश्किल हो गया है. परेशान होकर वे बढ़ती कीमतों का बोझ ग्राहकों पर डाल रहे हैं.

सरकार मिस्र, तुर्की, हॉलैंड व दूसरें देशों से प्याज मंगाने की कोशिश कर रही है. सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने मिस्र से प्याज खरीदने के लिए समझौते किए हैं. मिस्र से 6090 टन प्याज की खेप अगले महीने देश में आने वाली है. इसके अलावा कारोबारियों ने अफगानिस्तान से प्याज मंगाया है, लेकिन इसके बावजूद देशभर में प्याज की कीमत आसमान पर है.

Share This Article