छ: दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

City Post Live - Desk

दरभंगा : स्थानीय सीएम लॉ कॉलेज में दुरस्थ शिक्षा निर्देशालय के छ: दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक डॉ. सरदार अरविंद सिंह ने किया. इस मौके पर छात्रों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप एक जिम्मेवार शिक्षक होने के साथ-साथ बच्चों के भविष्य के कर्ता भी हैं. आप यहां एक छात्र बनकर आधार पुरूषों से शैक्षणिक स्तर के गुणों को सिखेंगे और समझेंगे, जिससे वर्ग में बच्चों को बताने पर उनका मानसिक और शैक्षणिक विकास होगा. उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार ने कहा कि आज शिक्षा एक उद्योग की जगह ले रहा है. क्योंकि आज के जनसंचार के युग में शिक्षा समाज में एक विशाल पहचान बना चुका है. इस मौके पर निर्देशालय के शिक्षक विनय कुमार चौधरी, डॉ. शम्भु प्रसाद, डॉ. अखिलेश मिश्र, सुबोध कुमार, डॉ. सगुप्ताह जमीं, डॉ. किरण कुमारी, आनंद कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Share This Article