भाजपा आदिवासियों के उत्थान के लिए हर संभव सहायता कर रही है : नवीन जयसवाल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: हटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नवीन जयसवाल ने शनिवार को हिनू मंडल के अंतर्गत हरा टांड़, हिसरी महतो टोली, बाजपुर, भागलपुर, चांपा टोली, बिजुलिया सहित अन्य इलाकों में पदयात्रा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। मौके पर जयसवाल ने कहा कि भाजपा आदिवासी भाई बहनों के उत्थान के लिए हर संभव सहायता कर रही है। जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार ने जनजाति के उत्थान के लिए 20, 764 करोड़ रूपये का बजट का प्रावधान किया है, जो 2014 से दुगुनी है। पहली बार आदिवासी बहुल ग्रामों में आदिवासी ग्राम विकास समिति तथा दूसरे गांव में ग्राम विकास समिति का गठन का पांच लाख तक के विकास कार्य को करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2014 तक सिर्फ 647 स्थान पर सरना, मसना, स्थलों की घेराबंदी की गई थी, लेकिन भाजपा की सरकार ने इन पांच वर्षों में 1,597 स्थानों की घेराबंदी की है। पहली बार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने पर एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।