शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस चुनाव में दौरान लोस चुनाव की तुलना में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। लोस चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों को चौकीदारों के भरोसे रखा गया था, वहां इसबार सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए थे। जंगल व पहाड़ी इलाके के लोगों ने भी निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं युवा व महिला मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वोट के प्रति जागरुकता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निःशक्त व बुजुर्ग एक-एक किलोमीटर दूर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान हुसैनाबाद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुंदन कुमार व अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार लगातार मतदान केंद्रों पर नजर रख रहे थे।