स्लम क्षेत्र में केरोसिन को लेकर मंत्री से मिला शिष्टमंडल

City Post Live - Desk

दरभंगा : ठेला वेंडर द्वारा केरोसिन वितरण और शहर में छुटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनाने की मांग को लेकर दरभंगा नगर निगम के दो दर्जन से अधिक पार्षदों ने बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी से परिसदन में भेंट कर ज्ञापन सौंपा. इनलोगों का कहना था कि स्लम क्षेत्र में केरोसिन की काफी आवश्यकता है. इसिलिए अचानक बंद करने से काफी कठिनाई हो रही है. मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से सम्पर्क कर बताया कि केरोसिन की आपूर्ति एक सप्ताह के अंदर कर दी जाएगी और राशन कार्ड बनाने का काम एक पखवाड़े में प्रारंभ हो जाएगा. मंत्री से मिलने वाले निगम पार्षदों में पर्व उप महापौर शंकर प्रसाद जयसवाल, मधुबाला सिन्हा, देवकी देवी, चंद्रकला देवी, गीता देवी, पूजा मंडल, भरत कुमार सहनी, देवकृष्ण झा, परसुराम गुप्ता, पंडित वेदव्यास, नुजहत परवीन, संजुला देवी, संजु देवी, अनोखा देवी, मंजू देवी, राजू पासवान के अलावा पूर्व पार्षद मो. अनवार, आशुतोष कुमार, मनोज मंडल आदि शामिल थे.

Share This Article