रघुवंश प्रसाद सिंह का बड़ा दावा, JDU और RJD जल्द आएंगे साथ, चल रही है बातचीत
सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति में सबकुछ मुमकिन है ये बात एक बार फिर महाराष्ट्र चुनाव ने साबित कर दिया है. वहीँ अब महाराष्ट्र में जिस तरह से सत्ता के लिए अपने विचारों का समझौता कर तीन पार्टियों ने गठबंधन किया है, उसका असर धीरे-धीरे बिहार में भी देखने को मिलेगा. ऐसा हम नहीं बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का कहना है. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा के कि महाराष्ट्र की राजनीति का साइड इफ़ेक्ट जल्दी ही बिहार में भी देखने को मिल सकता है.
राजद के वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि बहुत जल्द बिहार मे बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि जेडीयू-आरजेडी के बीच अंदरखाने बातचीत शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में जेडीयू राजद के साथ गठबंधन में शामिल हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि जेडीयू हमारे साथ आती है तो राजद को भी कोई ऐतराज नहीं होगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को राजद में आने का न्योता दिया था. उन्होंने तब कहा था कि बीजेपी नीतीश कुमार को फ़िनिश करना चाहती है, इस वजह से वे राजद के साथ आएंगे.
वहीं जेडीयू ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान का खंडन नहीं किया है. जेडीयू ने कहा कि रघुवंश सिंह वरिष्ठ नेता हैं, वो क्या बोले इसे हमें मतलब नहीं है, लेकिन आज एनडीए पूरी तरह एकजुट है. लेकिन राजनीति में कल क्या हो कौन जानता है? राजनीति में कुछ भी सम्भव है? जाहिर है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से बिहार की राजनीति में हलचल ला दी है. जिसकी तपिश जल्द ही देखने को मिलेगी.