जनता ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में खूंटी के लिए किये गये कार्यों को देख रही है: नीलकंठ
सिटी पोस्ट लाइव,खूंटी: भाजपा की चुनावी सभाओं में लोगों की उमड़ती भीड़ देख पार्टी कार्यकर्ता के साथ ही उम्मीदवार नीलकंठ सिंह मुंडा भी गद्गद हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और खूंटी के उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप साहू और सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कश्यप ने दावा किया कि नीलकंठ मुंडा की सभा में ही नहीं, भाजपा की हर चुनावी सभा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि जनता ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में खूंटी के लिए किये गये कार्यों को देख रही है। उन्होंने कहा कि जहां पहले 90 फीसदी गांवों में बिजली नहीं थी, वहीं जिले के 99 प्रतिशत गांवों मे बिजली, सड़क आदि की सुविधा मुहैया करा दी गयी। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि इसबार नीलकंठ सिंह मुंडा पांचवीं जीत का कीर्तिमान बनायेंगे।