विस चुनाव को लेकर कांग्रेस के मणीशंकर बने संथाल के क्षेत्रीय को-ऑर्डिनेटर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की जीत के लिए एआईसीसी सदस्य मणिशंकर को संथाल परगना का क्षेत्रीय को-ऑर्डिनेटर मनोनीत किया है। मणिशंकर झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने शनिवार को बताया कि मणिशंकर को जामताड़ा, जरमुंडी, महागामा, पाकुड और जमुआ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए चल रहे संगठनात्मक कार्यों में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेवारी दी गई है।