लालू की जमानत पर टली सुनवाई, 6 दिसम्बर तक करना होगा इंतजार
सिटी पोस्ट लाइवः जमानत के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इंतजार और लंबा हो गया है। झारखंड हाईकोर्ट में आज लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई टल गयी है। इस मामले में अब 6 दिसम्बर को सुनवाई होगी। लालू की जमानत पर इससे पहले भी सुनवाई टलती रही है। आपको बता दें कि सुनवाई के लिए मामला जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में मामला सूचीबद्द था लेकिन रांची हाईकोर्ट के अधिवक्ता के निधन की वजह से सुनवाई टाल दी गई है.
बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. अदालत के आदेश के खिलाफ लालू ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है। इसमें सजा को निलंबित करते हुए जमानत देने की मांग की गई है.