8 सालों से था समलैंगिक संबंध लेकिन कर ली लड़की से शादी, मामला पहुंचा हाईकोर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव :रांची हाईकोर्ट में एक अजीबो-गरीब मामला पहुंचा है. बिहार सरकार के एक कर्मचारी पर एक युवक से पिछले 8 सालों से शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी करने से इंकार कर देने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते थे. पटना का युवक छपरा के रहने वाले श्रवण के साथ सम्बन्ध बना रहा था और शादी का भी आश्वासन दे रहा था.जब समलैंगिक पार्टनर ने धोखा दिया तो गुहार लगाने के लिए झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया.
बिहार के छपरा के रहने वाले श्रवण कुमार के अनुसार वह 8 साल से पटना के एक युवक के साथ लगातार जिस्मानी रिश्ता बना रहा था. युवक लगातार उससे शादी करने का आश्वासन दे रहा था. लेकिन कुछ दिन पहले युवक ने शादी किसी दूसरे से कर श्रवण से दूरी बना ली. इससे खफा श्रवण न्याय पाने के लिये झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गया है.श्रवण का कहना है कि हमलोग लगातार एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. पिछले 8 साल से लगातार हमलोग आपस में शारीरिक संबंध बना रहे थे. लेकिन जब हमारे समलैंगिक पार्टनर ने शादी कर लिया तो वह मुझसे मिलने आना भी छोड़ दिया.
श्रवण कुमार का कहना है इस संबंध में हमने आरोपी युवक के घरवालों को भी सूचना दी तो उल्टे वह मुझे ही धमकी देने लगे. जान से मारने की भी धमकी मिलने लगी.थक हारकर युवान ने झारखंड हाईकोर्ट में मुकदमा फाइल करने का निर्णय लिया. श्रवण कुमार का कहना है कि जब आईपीसी की धारा 377 सरकार ने ही हटा लिया है तो समलैंगिक संबंध पूरी तरह मान्य है.इसी आधार पर हम कोर्ट में अपने रिश्ते को पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.