महामिलावट की सरकार ने 14 वर्षो तक झारखंड को लूटा है: रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की जाति के नाम पर राजनैतिक करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मिलावटी सरकार ने 14 वर्षो तक झारखंड को लूटा है। मुख्यमंत्री गुरूवार को कुरडेग में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दास ने कहा कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से झारखंड में विकास को रफ्तार मिली। उग्रवाद से मुक्त झारखंड विकास की राह पर है। पांच वर्षो में हमारी सरकार बेदाग रही। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान मानधन जिसमें हर किसान को 6000 रुपये तीन क़िस्त में और राज्य सरकार के तरफ से प्रति एकड़ 5000 रुपये अधिकतम 25000 रुपये किसानों को सम्मान राशि दी जा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में जन्म से लेकर शादी तक कुल 70000 हजार रुपये की राशि दे रही है। गरीब परिवार के बेटी मुफ्त शिक्षा पहला क्लास से पीजी तक की सुविधा दी जायेगी। गरीबों की सेवा करना हमारा धर्म है। हम जाति के नाम पर राजनैतिक नहीं करते है। सभी धर्म का सम्मान करते है। दास ने कहा कि गरीबो की जिंदगी में बदलाव चाहते हैं, तो कमल को खिलायें। कमल आयेगी तो रोजी आयेगी। कमल आयेगी तो रोटी आयेगी। आप सब मतदान करें और बहुमत की सरकार बनायें। जिले को विकसित करने का जिम्मा मेरा है। जिला के विकास के लिये प्रधानमंत्री ने 28 करोड़ रुपये तथा झारखंड सरकार ने बजट के अतिरिक्त 50 करोड़ दिये हैं। रघुवर दास ने सिमडेगा विधानसभा के उम्मीदवार श्रद्धानंद बेसरा को कमल फूल पर बटन दबा कर विधान सभा भेजने का अह्वान किया। विधायक विमला प्रधान ने कहा की विकास के लिए इस बार भी कमल को खिलायें। हमारी सरकार ने पहली बार तीन सौ 108 ऐंबुलेंस एक साथ स्थापित कर आप लोगों की जरुरत को पूरा कर रही है। 15 से 20 मिनट के अंदर आप के यहां ऐंबुलेंस पहुंच रही है। गांव गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही ताकि गांव भी शहर लगे।