प्राकशोध परीक्षा संपन्न

City Post Live - Desk

दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में आयोजित कदाचारमुक्त प्राक शोध पाठ्यक्रम परीक्षा में कुल 111 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. इस तरह अगर ये सभी के सभी इस परीक्षा में पास कर जाते हैं, तो संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की दूरदर्शिता के कारण फिलहाल कम से कम 111 परीक्षार्थियों के सहायक प्राध्यापक बनने का मार्ग आसान हो जाएगा. मालूम हो कि कुलपति प्रो. झा की विशेष पहल पर ही यूजीसी की गाईड लाइन पर यह पाठ्यक्रम परीक्षा यहां आयोजित हो सकी. उक्त जानकारी देते हुए जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत सिंह ने बताया कि परीक्षा पास करने वालों पर यूजीसी के 2009 का रेगुलेशन लागू होगा और बिना नेट परीक्षा पास किये ये सभी प्राध्यापक बनने की अर्हता प्राप्त कर लेंगे.

Share This Article