बंगाल में प्रशांत किशोर का जादू, उपचुनाव में तीनों सीटों पर टीएमसी की जीत, गढ़ में हारी बीजेपी

City Post Live - Desk

बंगाल में प्रशांत किशोर का जादू, उपचुनाव में तीनों सीटों पर टीएमसी की जीत, गढ़ में हारी बीजेपी

सिटी पोस्ट लाइवः पश्चिम बंगाल में तीन सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी की जीत में प्रशांत किशोर का जादू फिर से चला है. तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर दिया है. तीनों सीटों पर टीएमसी की जीत में प्रशांत किशोर की अहम भूमिका रही है. यह उपचुनाव प्रशांत किशोर के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं था, क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया था और टीएमसी को काफी नुकसान हुआ था. लोकसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर को टीएमसी के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा सौपा था.

प्रशांत किशोर ने भी ममता बनर्जी के फैसले पर खरा उतरते हुए तीनों सीटों पर टीएमसी को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया है. यह जीत इसलिए और भी मायने रखती है क्योंकि खड़गपुर सदर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की सीट थी, लेकिन टीएमसी ने वहां शानदार जीत दर्ज की, जबकि कालियागंज कांग्रेस का गढ़ रहा है, और लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी को 60 हजार की मार्जिंन मिली थी और टीएमसी कभी भी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. जबकि कालियागंज विधानसभा सीट टीएमसी का गढ़ रहा है.

कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ राय के निधन से कालियागंज सीट खाली हुई थी जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खड़गपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। करीमपुर की तृणमूल विधायक महुआ मित्र ने कृष्णनगर लोकसभा सीट से जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Share This Article