निषाद धर्मशाला निर्माण का निर्णय

City Post Live - Desk

दरभंगा : शहरी क्षेत्र के भीगो मुहल्ले में मुक्तिधाम जिर्णोद्धार समिति की बैठक में निषाद धर्मशाला के निर्माण का निर्णय लिया गया. नवीन सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी भी उपस्थित हुए. इस मौके पर 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें अम्बरीश भगत, धरम कुमार, सोनू शर्मा, कमल महतो, शत्रुघ्न सहनी, चंदन महतो, मनोज सहनी, प्रमोद महतो, ज्वालाचंद्र चौधरी, विकास महासेठ, लल्लु सहनी को शामिल किया गया है. वहीं संरक्षक के रूप में महापौर बैजंती खेड़िया, विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, निगम पार्षद अब्दुला अंसार, राम विलास साह, बेचन सहनी, सिकंदर राय, महोदव सहनी, नवीन सिन्हा, मनीष जयसवाल, विनय दास, विष्णुदेव शर्मा, विजय कुमार गौतम होंगे.

Share This Article