जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले एसडीओ नपेंगे, 40 के खिलाफ कार्रवाई तय

City Post Live - Desk

जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले एसडीओ नपेंगे, 40 के खिलाफ कार्रवाई तय

सिटी पोस्ट लाइवः जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने वाले एसडीओ पर गाज गिरेगी। 40 एसडीओ की लिस्ट है जिन पर कार्रवाई तय है। सदन में सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गयी है कि सभी डीएम को प्रपत्र-क गठित कर सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा था. जिसके बाद 40 एसडीओ पर कार्रवाई को लेकर प्रपत्र क गठित करने के लिए पत्र भेजा गया था.संसबंधित डीएम प्रपत्र क गठित कर इन 40 एसडीओ पर कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढाएंगे.

कार्रवाई की जद में मोतिहारी के सदर एसडीओ का भी नाम शामिल है.जेडीयू एमएलसी सतीश कुमार ने सवाल उठाया कि दोषी एसडीओ पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने काफी पहले आदेश दिया था, लेकिन प्रपत्र क गठित करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई.आज सदन में खाद्ध आपूर्ति विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विभाग तीन बार पत्र लिखकर प्रपत्र क गठित करने से संबंधित रिपोर्ट की मांग की . उसके साथ ही मंत्री ने कहा कि अब एक हप्ते में सभी 40 एसडीओ पर कार्रवाई की रिपोर्ट आ जाएगी.

Share This Article