पूर्व विधायक गंगा टाना भगत भाजपा में शामिल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अखिल भारतीय टाना भगत संघ के अध्यक्ष और पूर्व विधायक गंगा टाना भगत मंगलवार को अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। अरगोड़ा चौक स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में भाजपा के सह प्रभारी और सांसद रामविचार नेताम ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। गंगा टाना भगत 1985 से लेकर 1990 तक मांडर के विधायक रहे थे। मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण उरांव ने कहा कि गंगा टाना भगत के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर में टाना भगतों का काफी योगदान रहा है। टाना भगत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूलमंत्र पर काम करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह प्रभारी संजय जयसवाल आदि मौजूद थे।