सिटीपोस्टलाईव: दिन-दहाड़े पटना में शुरू हो गई मुठभेड़ ,दहल उठा पटना.रविवार की दोपहर पटना जिले का नौबतपुर गांव अचानक शुरू हुई गोलीबारी से दहल उठा.गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने अपने घरों के दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर दुबक गए.दरअसल ,एक साथ कई थानों से आये पुलिस ने बेला गांव को चारों तरफ से घेर लिया था.गावं में छिपा बैठा कुख्यात अपराधी अभिषेक और विकास ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी थी.पटना पुलिस की टीम और अपराधियों से मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोली चली .
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अभिषेक को नाइन एमएम के पिस्टल सहित दो लोडेड मैगजीन के साथ दबोच लिया.दूसरा अपराधी विकास भागने में सफल रहा. मुठभेड़ के दौरान नौबतपुर थानेदार रमाकांत तिवारी बाल-बाल बचे.इस मुठभेड़ का नेत्रित्व खुद एसएसपी मनु महाराज कर रहे थे.दिन-दहाड़े पटना में शुरू हो गई मुठभेड़ ,गावं के लोग माजरा ही नहीं समझ पाए .
गौरतलब है कि पुलिस को अभिषेक और विकास नमक दो अपराधियों के बेला गांव में छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी .एसएसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस गावं में पहुँच गई .खुद एसएसपी नेत्रित्व कर रहे थे.गावं में पुलिस को देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.जवाब में पुलिस टीम ने भी गोलीबारी शुरू कर दी.अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास की तलाश में गांव के सभी घरों की तलाशी ले रही है.
दिन-दहाड़े पटना में शुरू हो गई मुठभेड़ ,दहल उठा पटनामामले पर एसएसपी मनु महाराज ने बताया की अभिषेक सिंह साथी विकास सिंह के साथ मिलकर किसी अपराध की योजना बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद अभिषेक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.गिरफ्तार अभिषेक सिंह, भोजपुर जिले के चांदी थाना अंतर्गत लोदीपुर गांव का है.भोजपुर जिले में अभिषेक सिंह के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और गोलीबारी के दर्जनों मामला दर्ज हैं. उसके उपर 25 हजार का इनाम घोषित है.दूसरा अपराधी विकास भी कुख्यात है.उसके घर से पूर्व में दर्जनों हथियार बरामद हो चुका है. दोनों का निजी सेना रणवीर सेना से सम्बन्ध है.