नई दिल्ली : भारतीय रेल का संचार उपक्रम रेलटेल ने अपना 20वॉं स्‍थापना दिवस मनाया

City Post Live - Desk

नई दिल्ली : भारतीय रेल का संचार उपक्रम रेलटेल ने अपना 20वॉं स्‍थापना दिवस मनाया

सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय रेल का संचार उपक्रम रेलटेल ने अपना 20वॉं स्‍थापना दिवस एअरफोर्स सभागार में मनाया। कार्यक्रम को रेलवाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा संबोधित किया एवं सुरेश सी.अंगड़ी, रेल राज्‍य मंत्री ने सम्‍मानित अतिथि के रुप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। अध्‍यक्ष रेलवे बोर्ड और सदस्‍य (एस. एंड टी.) विशिष्‍ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल हुए। रेलवे बोर्ड के सदस्‍यों, रेलों, दूर संचार विभाग, रेलवे पीएसयू और दूरसंचार सेक्‍टर के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।

स्वागत भाषण में सी.एम.डी.रेलटेल पुनीत चावला ने गत वर्षों में रेलटेल द्वारा की गई उपलब्धियों का सविस्तार उल्‍लेख किया । उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद रेलटेल निरंतर लाभ कमाने वाला, लाभांश भुगतान करने वाला, ऋण मुक्त, दूरसंचार क्षेत्र के बहुत कम पीएसयू में से है। पिछले वित्तीय वर्ष में रेलटेल ने 1017 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसमें परिचालन मार्जिन 184 करोड़ रुपये रहा। साथ ही श्री चावला ने रेलटेल की स्टेशन वाई-फाई परियोजना, रेलवायर साथी, एनआईसी ई-ऑफिस, वीडियो निगरानी प्रणाली, आधुनिक ट्रेन नियंत्रण प्रणाली आदि जैसी कुछ चालू और नई परियोजनाओं के बारे में भी चर्चा की।

स्टेशन वाई-फाई परियोजना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वाई-फाई पर प्रति माह अद्वितीय उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.51 करोड़ हो गई जो 10242 टीबी डाटा की उपभोग करते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रेलटेल ने सहायक इंटरनेट उपयोग को उपलब्‍ध कराने और ग्रामीण उद्यमियों को विकसित करने हेतु रेलवायर साथी परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जो स्टेशनों पर रेलवायर साथी कियोस्क के माध्‍यम से ग्रामीण आबादी तक भारत सरकार की विभिन्‍न ई-गवर्नेन्‍स सेवाओं को विस्‍तारित करेगा। एक पायलट के रूप में 200 स्टेशनों पर ये कियोस्क स्थापित किए जा रहे है।

विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श पीयूष गोयल, माननीय रेलमंत्री ने रेलटेल को वास्तव में एक मिल्लेमियल कंपनी है जिसके पीछे एक छोटा इतिहास है और एक लंबा भविष्य है। रेलटेल ने स्टेशन के वाई-फाई के माध्यम से देश के कोने-कोने में वाई-फाई लाकर एक उल्लेखनीय कार्य किया है। अब जब रेलटेल की किशोरावस्था समाप्त हो रही है, रेलटेल को चुनौती का मुकाबला करने और बड़ी ऊंचाई तक जाने की आवश्कता है और एक रु 10,000/- की कंपनी आने वाले वर्षों में बनना है।

वाई-फाई प्रोजेक्ट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि रेलटेल द्वारा क्रियान्वित 5400 + स्टेशनो के वाई-फाई किये जाने से रेलवे स्टेशनो को डिजिटल हब में रूपांतरित करने में सहयोग मिलेगा। आज एक माह में 1.5 करोड़ लोग स्टेशनो पर वाई-फाई का उपयोग कर रहे है। उन्होंने इसके संबन्ध में दिल को छू लेने वाले स्टेशन वाई-फाई के निम्न किस्सों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि केरल के एक कुली ने इस वाई-फाई का उपयोग अध्ययन के लिये किया और केरल सेवा सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की ।

सोनी साहू, एक किसान ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए वाई-फाई का उपयोग करके फसल उगाने की नई तकनीक सीख रहा है। श्री सुरेश सी. अंगड़ी, माननीय रेल राज्य मंत्री ने कहा रेलटेल ने 15 करोड़ रु.की पूंजी से कंपनी शुरु की जो आज 1000 करोड़ रु.की कंपनी बन गयी है। माननीय रेलमंत्री जी ने 5400+ स्टेशनों को वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए बधाई दी। उन्होंने ग्रामीण आबादी में वाई-फाई लाने के लिए ग्राम पंचायतों को भारतनेट परियोजना के माध्यम से जोड़ने हेतु सीएमडी रेलटेल को निदेशित किया।

पुरस्कार समारोह के उपरांत यह कार्यक्रम जारी रहा, जिसमें रेलटेल के उत्कृष्ट एचीवर्स (व्यक्तिगत और टीम) को सम्मानित किया गया, जिसके बाद नेशनल अवार्ड विजेता कथक नृतिका सुश्री दृष्टिरॉय और प्रसिद्ध गायक जावेद अली द्वारा एक मनमोहक म्यूजिकल शो का प्रदर्शन किया गया ।

एनसीआर से अरविंद द्विवेदी की रिपोर्ट

Share This Article