City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिवः आरजेडी ने नालायक समझकर पार्टी से निकाला, अब नीतीश के लिए बहुत कुछ करूंगा’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एक्सक्लूसिवः आरजेडी ने नालायक समझकर पार्टी से निकाला, अब नीतीश के लिए बहुत कुछ करूंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी से निकाले जाने के बाद जेडीयू का दामन थामने वाले मिथिलांचल के कद्दावर नेता अली अशरफ फातमी ने दावा किया है कि अगर लालू यादव बाहर होते तो आरजेडी उनके साथ ऐसा सलूक नहीं करती। पार्टी से निकाले जाने का ठीकरा तेजस्वी यादव के सर फोड़ते हुए कहा कि चूंकी आरजेडी का सारा काम तेजस्वी यादव हीं देख रहे थे इसलिए मुझे पार्टी से निकाले जाने के जिम्मेवार वही हैं।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए अली अशरफ फातमी ने कहा कि मैं मिथिलांचल का नेता हूं और मैं कभी कद्दावर नेता नहीं रहा। मैं कार्यकर्ता रहा हूं और कार्यकर्ता रहते हुए एक नहीं चार बार मैं सांसद बना। मैंने आरजेडी नहीं छोड़ी मुझे आरजेडी से निकाला गया। लालू बाहर होते तो मुझे पार्टी से नहीं निकाला जाता। तेजस्वी सबकुछ देख रहे थे और पार्टी से निकाले जाने के लिए वही जिम्मेवार हैं। अली अशरफ फातमी ने कहा कि राजद ने मेरा टिकट काटा और इस लायक भी नहीं समझा कि मुझसे बात कर कोई रास्ता निकाला जाता। शिवहर में भी गया से लाकर उम्मीदवार दिया गया। मुझसे कहा गया था कि आप मधुबनी में तैयारी कीजिए। छह महीनों में मैं मधुबनी के हर प्रखंड में मिटींग कर चुका था।

उन्होंने कहा कि लालू-तेजस्वी से बहुत पहले से मेरी बात टिकट को लेकर हो चुकी थी। मुझे नालायक समझकर पार्टी से निकाला गया। हांलाकि अली अली अशरफ फातमी ने लालू की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि लालू आम आदमी से जुड़े हुए नेता रहे हैं वे लोगों के मन की बात जानने में माहिर रहे हैं। जमीन तक उनकी पहुंच रही है जबकि तेजस्वी यादव के साथ ऐसा नहीं है।

नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए फातमी ने कहा कि बिहार से दिल्ली भेजने में नीतीश कुमार का बहुत योगदान रहा है। उन्होंने 1991 में मुझे टिकट दिलवाने में मदद की थी। मैं नीतीश कुमार के लिए बहुत कुछ करूंगा। जेडीयू के लिए मिथिलांचल को मजबूत करूंगा बाद में पूरे बिहार का दौरा करूंगा। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर जिले में जाकर नीतीश कुमार के काम के बारे में लोगों को बताउंगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.