चुनाव नजदीक आते ही झामुमो नेताओं में हताशा छा रही है : समीर उरांव

City Post Live

चुनाव नजदीक आते ही झामुमो नेताओं में हताशा छा रही है : समीर उरांव

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा सांसद समीर उरांव ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, झामुमो नेताओं में हताशा छा रही है। झामुमो नेता हेमंत सोरेन के ताजा बयान में उनकी यही हताशा झलकती है, जिसमें उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा ने सिर्फ लड़ाने का काम किया। उरांव ने कहा कि लड़ना-लड़ाना तो झामुमो की कार्य संस्कृति में है। हेमंत ने लड़-झगड़कर सत्ता तो हासिल की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है और हमने राज्य को अमन, चैन, विकास के साथ स्थायित्व की राह पर लौटाया। झामुमो ने पांच वर्षों तक सदन को फेस नहीं किया। कभी भी जनता के मुद्दे पर आवाज नहीं उठाई, हमेशा सदन को बाधित किया।

Share This Article