पांच वर्षों में हटिया के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी : नवीन जयसवाल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के हटिया विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार नवीन जयसवाल ने कहा हटिया का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। हमने इन पांच वर्षों में हटिया के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जयसवाल रविवार को हरमू स्थित देवी मंडप में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। एक राष्ट्रवाद और दूसरा राष्ट्र विरोधियों के बीच। भाजपा का मूलमंत्र है अंत्योदय के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना और हम इसी उद्देश्य के साथ हटिया विधानसभा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर नामधारी पार्टी कांग्रेस, झामुमो और राजद जो झारखंड विरोधी एक होकर राज्य के लोगों को ठगना चाहती हैं। लेकिन झारखंड की जनता इनके चाल चरित्र को अच्छी तरह समझ चुकी है। हटिया की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि जो विकास की बात करेगा, जो विकास करेगा, जनता उसके साथ रहेगी। बैठक में वरुण साहू, सुनील सिंह, संतु पीयूष, मिथिलेश, सुजीत वर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।