तस्करी के लिए ले जायी जा रही लकड़ियाँ जब्त
तस्करी के लिए ले जायी जा रही लकड़ियाँ जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लकड़ी माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने रविवार देर रात अभियान चलाकर दर्जनों बोटे लकड़ियां जब्त की हैं। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि लकड़ी माफिया द्वारा जंगलों से काटी गयी लकड़ी को डोहरीपहाड़ गांव के समीप एकत्रित किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। ग्रामीणों के सहयोग से इसे साइकिल के जरिए हिराणपुर बाजार ले जाया जाना था। इस जानकारी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयीष जिसमें दो साइकिल सहित 22 बोटा सखुआ, मुर्गा, सेमल आदि की कीमती लकड़ियां जब्त कर वन विभाग को सुपुर्द कर दी गयी। लिट्टीपाड़ा के पहाड़ी जंगली इलाकों में लकड़ी माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं। लकड़ी माफिया द्वारा जंगल के बड़े-बड़े पेड़ों को ग्रामीणों से औने-पौने भाव में खरीदने के बाद उन्हें बोटे की शक्ल देकर साइकिल, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से पश्चिम बंगाल सहित अन्य स्थानों के बाजारों तक पहुँचाया जाता है।