दो जगहों से चुनाव लड़ेगे हेमंत सोरेन, दुमका और बरहट से दाखिल करेंगे नामांकन
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन झारखंड की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। जेएएम की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गयी है उसके मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट विधानसभा चुनाव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
गौरतलब है पिछले विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन इन्हीं दो सीटों से अपने किस्मत की आजमाइश की थी, लेकिन दुमका से चुनाव हार गए थे। संथाल परगना के जिन 13 विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है ।वह इस प्रकार है । गौरतलब है पिछले विधानसभा चुनाव में भी हेमंत सोरेन इन्हीं दो सीटों से अपने किस्मत की आजमाइश की थी, लेकिन दुमका से चुनाव हार गए थे।
संथाल परगना के जिन 13 विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रत्याशियों का ऐलान किया है ।वह इस प्रकार है ।वहीं बोरियों से लोबिन हेंब्रम, जामा से सीता सोरेन, नाला से रविंद्र महतो शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन महेशपुर से स्टीफन मरांडी,पोड़ैयाहाट से अशोक कुमार को प्रत्याशी घोषित किया गया है।