बीजेपी को झटका देने की तैयारी में हैं एमएलसी टुन्ना पांडेय? आज रिम्स जाकर लालू से की है मुलाकात’
सिटी पोस्ट लाइवः क्या बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय बीजेपी छोड़ने की तैयारी में हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि टुन्ना जी पांडेय की नजदीकियां आरजेडी से बढ़ती दिखायी दे रही है और यह कयास लगाये जा रहे हैं कि टुन्ना जी पांडेय बीजेपी छोड़कर आरजेडी का दामन थाम सकते हैं। टुन्ना जी पांडेय आज रांची के रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिल आए हैं। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई है।लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद से उनके पुराने संबंध रहे हैं।
राजनीति में आने से पहले से उनका संबंध लालू परिवार से है। टुन्ना पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद से मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। लेकिन जानकार बताते हैं कि वे अब राजद में अपनी पींगे बढ़ा रहे हैं,क्यों कि बीजेपी में उनकी स्थिति ठीक नहीं है।जब से बीजेपी का जेडीयू के साथ दूबारा गठबंधन हुआ है उसमें टुन्नाजी पांडेय एजस्ट नहीं कर पा रहे हैं।
बीजेपी एमएलसी नीतीश सरकार के खिलाफ हमला बोलने से नहीं चुकते ।कई दफे उन्होंने खुलेआम नीतीश सरकार की नीतियों पर अटैक किया है।ऐसे में उन्हें लगता है कि 2020 में होने वाले विधानपरिषद चुनाव में नीतीश कुमार की वजह से उन्हें परेशानी हो सकतीा है।लिहाजा पहले से हीं वे रास्ता तलाशने में जुट गए हैं।