महाराष्ट्र को लेकर सच हुई जेडीयू नेता की भविष्यवाणी, 4 दिन पहले कहा था बीजेपी के साथ जाएंगे पवार’
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र में रातों रात सियासी उलटफेर हुआ है और इसे बड़ा पाॅलिटिकल सरप्राइज माना जा रहा है। लेकिन जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने 4-5 दिन पहले हीं भविष्यवाणी कर दी थी कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी। डाॅ अजय आलोक ने आज अपने एक ट्वीट में लिखा है-‘ये आकलन मैंने 4-5 दिन पहले कर दिया था। देवेन्द्र फड़नवीस और अजित पवार को बधाई। संजय राउत जी इसको कहते हैं चाणक्य ज्ञान। अब मोक्ष लेने का समय आ गया है आपलोगों का।’
आपको बता दें कि अजय आलोक ने 19 नवंबर को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि-‘ एक बात तो तय है कि अगर पवार साहब को किसी की सरकार बनानी है तो वो उद्धव ठाकरे की बजाय नरेन्द्र मोदी जी के साथ रहना पसंद करेंगे, अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में शिव सेना ‘सोनिया सेना’ बनने लायक नहीं रहेगी। उद्धव ठाकरे नहीं तो टेक आॅफ के साथ क्रैश तय मानिए।’
ये आकलन मैंने 4-5 दिन पहले कर दिया था । @Dev_Fadnavis aur @AjitPawarSpeaks जी को बधाई ।@rautsanjay61 जी इसको कहते हैं चाणक्य ज्ञान । अब मोक्ष लेने का समय आ गया आप लोगों का https://t.co/GbktRjwYGJ
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) November 23, 2019
जेडीयू नेता अजय आलोक ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि-‘ये काम अगर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह चाहते तो 15 दिन पहले भी कर सकते थे लेकिन तब महाराष्ट्र और देश को ऐसा विकृत अवसरवादी तत्वों को देखने को मौका नहीं मिलता। खुले में खुद नंगे हुए कांग्रेस और शिवसेना और अब राजनीतिक लात मिली। इसको कहते हैं औकात में लाना।