…तो क्या कल रात में हीं सेट हो गया था पवार का प्लान? आधी बैठक से निकल गये थे अजित पवार

City Post Live - Desk

…तो क्या कल रात में हीं सेट हो गया था पवार का प्लान? आधी बैठक से निकल गये थे अजित पवार

सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र में रातोंरात बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है। कल रात को तकरीबन यह तय हो गया था कि उद्धव ठाकरे सीएम बनेंगे और शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाएगी लेकिन सुबह आंख खुली तो देवेन्द्र फड़नवीस सीएम बन चुके थे। अजित पवार को समर्थन का इनाम मिला और उन्होंने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस सियासी उलटफेर पर शिवसेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आयी है।

उन्होंने थोड़ी देर पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि कल जब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की अहम बैठक हो रही थी तो अजित पवार उस बैठक में मौजूद थे। उनके बाॅडी लैंग्वेज से पता चल रहा था कि उनके दिमाग में कुछ और चल रहा है। शरद पवार भी यह महसूस कर रहे थे। आधी बैठक से निकलकर अजित पवार ने अपना फोन बंद कर लिया। बाद में उन्होंने यह सफाई दी कि वे वकील के साथ बैठे थे। अब पता चला वे किस वकील के साथ बैठे थे। संजय राउत ने कहा कि धमकी देकर बीजेपी ने अजित पवार को तोड़ा है। शरद पवार का इससे कोई लेना देना नहीं है। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को धोखा दिया। यह राजभवन का दुरूपयोग है और अंधेरे में किया गया पाप है।

Share This Article