अब बिहार में वीडियो वार, तेजस्वी के बाद कांग्रेस ने भी डिप्टी सीएम पर किया अटैक
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की राजनीति अब एक वीडियो को लेकर गरमा गयी है। यह वीडियो है बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का। सुशील मोदी एक वीडियो में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बारे में यह कह रहे हैं कि अमित शाह ने उन्हें बताया था कि वे जब 20-25 साल पहले बिहार आए थे तो उनका काम कांग्रेस की संस्कृति के अनुरूप होता था। इस वीडियो पर पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला किया और अब कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में प्रेमचंद मिश्रा लिखा है कि-‘ये हैं सुशील मोदी बता रहे हैं कि 20-25 साल पहले अमित शाह पाइप बेचने बिहार आये थे और बकाया भुगतान के लिए अनैतिक तरीके अपनाए, कांग्रेस तो 30 साल से सत्ता से बाहर है तो कांग्रेस का नाम? टेरर फंडिंग करने वाला बीजेपी को भी देता है चंदा क्यां??’
ये हैं @SushilModi बता रहे हैं कि 20-25 साल पहले @AmitShah पाइप बेचने बिहार आये थे और बकाया भुगतान के लिए अनैतिक तरीके अपनाए, कांग्रेस तो 30 साल से सत्ता से बाहर है तो कांग्रेस का नाम?#TerrorFunding करने वाला @BJP4India को भी देता है चंदा क्यों?? pic.twitter.com/fc8O39iHqc
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) November 22, 2019
इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि-‘ सुशील मोदी का अमित शाह जी के बारे में सनसनीखेज खुलासा। कहा, अमित जी रिश्वत ले-देकर वर्षों पहले बिहार में काम कराते थे. रिश्वत लेना-देना दोनों अपराध है लेकिन सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर खुलेआम अपने अध्यक्ष की चाणक्य खूबियों का बखान कर अच्छे से उनकी मानहानि कर रहे है.’