पाकुड़, राजमहल, महगामा, गोड्डा में बंग्लादेशी काफी संख्या में बसे हुए हैं: भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा की झारखंड इकाई ने चुनाव आयोग से राज्य में मतदान के दिन स्थानीय न्यूज चैनलों के माध्यम से सभी बूथों की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने की मांग करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर पंक्ति में खड़े मतदाताओं के संख्या के बारे में भी जानकारी जारी होती रहनी चाहिए। पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश तथा भाजपा के चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां मुख्य चुनाव आयुक्त को विधानसभा चुनाव को लेकर दिये सुझाव एवं समाधान पत्र के माध्यम से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र जैसे पाकुड़, राजमहल, महगामा, गोड्डा में बंग्लादेशी काफी संख्या में बसे हुए हैं और इस परिस्थिति में वे गलत ढंग से हर विधानसभा में जाकर मतदान करते हैं। वैसे बूथों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाये। उन्होंने पत्र में कहा है कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की नियुक्ति बड़ी संख्या में की जानी चाहिए। क्योंकि मतदान के दिन सुबह के समय कुछ विशेष वर्ग के लोग मतदान केंद्र पर जाकर जानबूझ कर प्रायोजित हंगामा करवाते हैं, ताकि आम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग डर से या किसी अनहोनी की आशंका से नहीं कर सकें। दोनों नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दिये अपने पत्र में कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने हर बूथ पर शेड, दिव्यांगों के लिए रैम्प, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करने की मांग की थी। तब चुनाव आयोग ने ऐसे एसएसबलिटी ऑब्जर्बर की नियुक्ति की थी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई और लगभग 70 प्रतिशत बूथों पर शेड नहीं था। एसएसबलिटी ऑब्जर्बर का संपर्क नम्बर भी वितरित नहीं किया गया था।
दोनों नेताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान भारी मात्रा में अगर अवैध ढंग से पैसा बरामद होता है, तो ऐसे मामले का अनुसंधान 72 घंटे में पूरा हो और उसका खुलासा मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति द्वारा की जाये, ताकि आम जनता भ्रमित ना हो और सच्चाई जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय यह बात प्रकाश में आयी थी कि विदेशी फंड का कुछ एनजीओ दुरुपयोग कर विशेष पार्टी को मदद करने के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं। इस संदर्भ में सभी एनजीओ को नोटिस जारी कर पिछले साल का का आय-व्यय का ब्योरा सहित आयोग में जमा करने का आदेश दिया जाये। चुनाव परिणाम तक उनके खातों में से किसी प्रकार की निकासी पर रोक लगाया जाये। मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त ईवीएम की व्यवस्था होनी चाहिए तथा प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जिम्मेवारी एक नोडल पदाधिकारी के पास हो, जो पुलिस महानिरीक्षक के पद से नीचे का न हो। मतदान केंद्रों की दूरी मतदाता के निवास स्थान से दो किमी की दूरी पर निर्धारित की जानी चाहिए।