बीजेपी सांसद की सलाह-‘नीतीश जी विशेष राज्य के दर्जे का शिगूफा छोड़िए, युवाओं को रोजगार दीजिए’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच कके रिश्ते हाल के दिनों में तल्ख रहे हैं। तल्खी की वजह रही है बीजेपी के कई नेताओं की ओर से नीतीश के खिलाफ आने वाले बयान। गिरिराज सिंह के बयान से शुरू हुआ यह सिलसिला लगातार जारी है हांलाकि बीच में कई बार लगा कि दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक है लेकिन बयान लगातार आ रहे हैं। अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को विशेष राज्य के दर्जे का शिगूफा छोड़कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की नसीहत दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी लागू करके अब तक कोई फायदा नहीं हुआ और नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा है कि बिहार में ना ही विकास हो पाया है और ना ही उसके पास अपना रेवेन्यू सोर्स है। नीतीश सरकार लगातार राज्य के संसाधनों को खत्म कर रही है सो अलग है।बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह पहले भी नीतीश सरकार की आलोचना करते रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कई बार सवाल खड़े किए हैं और अब एक बार फिर गोपाल नारायण सिंह ने कहा है कि विशेष दर्जे पर शगूफा छोड़कर नीतीश कुमार को राज्य से बाहर जा रहे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में सोचना चाहिए।